Virat Kohli and Anushka Sharma extended there holiday trip in Bhutan | वनइंडिया हिंदी

2019-11-07 159


Virat Kohli, the captain of the Indian cricket team, is away from the field these days and is holidaying with his wife Anushka Sharma in the beautiful plains of neighboring country Bhutan. On November 5, Virat celebrated his birthday in Bhutan with Anushka, Virat has shared some pictures of his holiday on Instagram. In these pictures, Virat and Anushka are seen holding each other's hands and enjoying the beautiful views of nature. In the first picture where Virat-Anushka are sitting on the banks of a lake, looking at the snowy mountain. At the same time, in the second photo, this couple is seen hugging each other with love.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों मैदान से दूर हैं और पड़ोसी देश भूटान की खूबसूरत वादियों में अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। विराट ने 5 नवंबर को अनुष्का के साथ भूटान में ही अपना बर्थडे सेलिब्रैट किया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, विराट ने अब इंस्टाग्राम पर अपनी हॉलीडे की कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में विराट और अनुष्का एक-दूसरे का हाथ थामे प्रकृति के सुन्दर नजारों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में जहां विराट-अनुष्का एक झील के किनारे बैठकर बर्फीले पहाड़ को निहार रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में ये कपल एक-दूसरे को प्‍यार से गले लगाए दिख रहा है।